दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली। बवाना चैंबर्स ऑफ़ इंडस्ट्री बवाना इंडस्ट्रियल एरिया और वहाँ उद्यमियों की सुविधा और संघर्ष के लिए ही काम नहीं करती बल्कि उनका कारोबार कैसे आगे बढे , कैसे वे तरक्की करें इसकी भी चिंता करता है। इसके साथ साथ समय समय पर उन्हें तकनिकी ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराता है। बवाना चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्रीज के सभागार में हो रही यह ट्रेनिंग क्लास भी उसी अभियान का हिस्सा है। इस ट्रेनिंग क्लास में कारोबारियों को यह समझाया जा रहा है की किस तरह सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करके अपने कारोबार को जल्द से जल्द नयी ऊंचाईयों तक ले जा सकतें है। बवाना चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्रीज की ओर से चलाये जा रहे इस बिजनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम में जाने माने बिज़नेस ट्रेनर और ज्ञान कार्यकारी निदेशक अमित माहेश्वरी ने कारोबारियों को सोशल मीडिया के महत्त्व को समझाया। सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का जरिया ही नहीं बल्कि उससे कहीं ज्यादा आपको कारोबार में ही कामयाबी भी दिलाता है। आज सोशल मीडिया के बिना कारोबार में कामयाबी मुश्किल है। इम्पोर्टर एक्सपोर्टर से लेकर बाजार और ग्राहक तक ऑन लाइन उपलब्ध है। ऐसे में सोशल मीडिया देश के चहुमुखी विकास के लिए जरूरी है।
बवाना में सुविधाओं का आभाव है फिर भी बवाना चैंबर्स चिंतित और निराश नहीं है। उनका ध्यान केवल इस बात पर केंद्रित है की कैसे मौजूदा सुविधाओं और संसाधनों के बीच कारोबार और कारोबारियों को कामयाबी की मंजिल को ओर ले जाया जाये। दिल्ली के बवाना चैंबर्स ऑफ़ इंडस्ट्रीज का यही विजन न केवल बवाना को आगे बढ़ा रहा है बल्कि दिल्ली के कारोबार जगत में बवाना चैंबर और इसके चैयरमेन प्रकाश जैन की भी प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है। (देखें ये विडियो रिपोर्ट )