Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeराजनीतिआप की 'जंग' से जंग जारी , दिलीप पांडेय ने पूछे उपराज्यपाल से पाँच...

आप की ‘जंग’ से जंग जारी , दिलीप पांडेय ने पूछे उपराज्यपाल से पाँच  सवाल 

–अभिजीत ठाकुर

दिल्ली हाई  कोर्ट के फैसले के बाद एलजी नजीब जंग जहाँ एक तरफ मीडिया में छाये दिख रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की बौखलाहट भी साफ़ नज़र आ रही है। आम आदमी पार्टी के बड़े नेता रोज कुछ नया बयान दे कर हाई  कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपनी कुंठा निकाल रहे हैं।  इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक दिलीप पांडेय ने बयान के साथ साथ एलजी के सामने पाँच  सवाल भी खड़े कर दिये हैं। नजीब जंग को प्रधानमंत्री मोदी का प्रवक्ता बताते हुए आम  आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडेय ने सीधे सवाल खड़े करते हुए उपराज्यपाल से ये पूछा है  की केजरीवाल सरकार के जिन फैसलों को उन्होंने रद्द किया है उसका कारण बताएँ।  बतौर दिलीप पांडेय, दिल्ली सरकार की जिन नीतियों को उपराज्यपाल ने निरस्त किया वो सभी जनता के हित  के लिये  थी। पांडेय ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाते हुए ये कहा की  डीडीए के द्वारा निगम को 1200 करोड़ प्रॉपर्टी टैक्स का भुकतान न करने वाले मुद्दे  उठाते हुए पांडेय ने कहा की इस वजह से निगम के हजारों कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। लेकिन जब दिल्ली सरकार इसके लिये कुछ करती है तो उपराज्यपाल उनके फैसले को निरस्त कर देते हैं।  इसके अलावा दिल्ली में गेस्ट टीचर्स को नियमित करने से लेकर, ऐसी प्रीमियम बस सेवा की नीति और सड़क पर बस की लेन अलग करने जैसे फैसले हैं जिनको उपराज्यपाल से मंजूरी नहीं दी गई।  दिलीप पांडेय ने कहा की ये तमाम योजनाएं जनता की भलाई के लिए थी लेकिन उपराज्यपाल ने इनको क्यों रद्द किया अब उनको इस बात का जवाब भी देना चाहिये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments