राधे मां दिल्ली में भक्तों के बीच बाँट रही हैं खुशियां
देश की राजधानी में राधे मां का भव्य स्वागत। जी हाँ आज कल राधे मां दिल्ली में हैं। अपने भक्तों के बीच बेहद लोकप्रिय राधे मां पहुँची हैं दिल्ली तो उनके भक्तों ने भी उनका भव्य स्वागत किया। पीतमपुरा के राधे कृष्ण मंदिर में राधे मां के स्वागत में एक कार्यक्रम रखा गया था जहाँ राधे मा अपने चिर परिचित अंदाज़ में भक्तों से मिलती जुलती दिखीं। भक्तों के बीच थिरकती राधे भक्तों के बीच मां, इनके भक्त इनको फूल माला पहना आशीर्वाद लेते हैं। फूलों की बारिश के बीच इनके भक्त इनकी जयकार करते हैं।