सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बवाना औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिससे उन उद्योगों को स्थापित करने में मदद की जा सकेगी जिनका आने वाले समय में देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होने वाला है। इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से उद्यमियों को प्रशिक्षित किया गया की किस तरह से वह सूक्ष्म , लघु एवं माध्यम उद्यम में निवेश करने के लिए ज्यादा से ज्यादा एक करोड़ तक का लोन पा सकते हैं। SIDBI और NSIC मिलकर व्यवसाय में निवेश और उद्योग को स्थापित करने में उद्यमियों और व्यवसाइयों की मदद के लिए सामने आये हैं। इस क्रम में अन्य सरकारी बैंक भी जुड़ेंगे और लोन की व्यवस्था उपलब्ध कराएँगे।