Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeराजनीतियुवक ने एमपी के सहकारिता मंत्री से लगाई गुहार, मिला रुका भुगतान

युवक ने एमपी के सहकारिता मंत्री से लगाई गुहार, मिला रुका भुगतान

सोशल मीडिया पर रेलमंत्री शिकायतों के निराकरण के लिए जाने जाते हैं लेकिन शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग भी उन मंत्रियों में शामिल हो गए हैं जिन्होने ट्वीटर पर मिली शिकायत का तुरंत समाधान किया है।
दरअसल उज्जैन निवासी मुदित अग्रवाल का आवास संघ संबंधी एक भुगतान पिछले तीन सालों से अटका पड़ा था जिसको लेकर मुदित कई बार सहकारिता मंत्रालय और दफ्तरों के चक्कर लगा रहा था। लेकिन कुछ दिनों पहले ही उसने थक हार कर अपनी शिकायत नए बने सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग से की  औऱ इसके लिए मुदित ने चुना ट्विटर को। मुदित ने विश्वास सारंग के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया और लिखा कि आवास संघ से जुड़ा उसका एक भुगतान पिछले तीन सालों से अटका हुआ है। मुदित ने अपनी शिकायत  में लिखा कि उसने तीन साल पहले आवास संघ के काम का एक ठेका लिया था लेकिन उसका भुगतान अबतक नहीं हुआ। मुदित ने शिकायत में अपनी पत्नी की बिमारी का भी जिक्र किया और बताया कि उसकी  पत्नी कैंसर से पीड़ित है लेकिन काम का पेमेंट ना होने के कारण उसे आर्थिक तंगी से गुज़रना पड़ रहा है जिसका असर उसकी पत्नी  के इलाज पर पड़ रहा है।मंत्री सारंग ने अपने ट्विटर हैंडल पर जैसे ही शिकायत देखी उसे तत्काल आवास संघ के प्रबंध संचालक को भेजा औऱ उसपर रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट आते ही विश्वास सारंग ने आवास संघ को तुरंत मुदित को बकाया भुगतान के निर्देश दिए। इसके बाद मुदित को तीन सालों से अटका भुगतान सिर्फ एक ट्वीट से मिल गया। अपनी शिकायत का निराकरण होते ही मुदित उज्जैन से श्री महाकाल मंदिर से प्रसाद लेकर मंत्री विश्वास सारंग से मिला और उनका शुक्रिया अदा किया।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments