Monday, January 27, 2025
spot_img
Homeअन्यजैन नगर के होली मदर्स टच स्कूल में दन्त निरीक्षण शिविर का...

जैन नगर के होली मदर्स टच स्कूल में दन्त निरीक्षण शिविर का आयोजन

दिल्ली के जैन नगर कराला स्थिति होली मदर्स टच स्कूल में ५ अक्टूबर को दन्त निरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। दुर्गा ब्लॉक के इस स्कूल में दन्त निरीक्षण शिविर का आयोजन सत्य एजुकेशन एवम वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किया गया था।  जिसमें मौलाना आजाद दन्त विज्ञान संस्थान के डॉक्टर्स की टीम ने लोगों के दाँतों का निरीक्षण किया।  शिविर में दाँतों की जांच के साथ साथ , दाँतों की बीमारियों जैसे कैविटी, पायरिया, मसूड़ों का कमजोर होना, इनमेल की सुरक्षा पर जरूरी सुझाव डॉक्टर्स ने लोगों को दिए।  यहां आये लोगों ने भी  दाँतों से सम्बन्धी जानकारी लेने में दिलचस्पी दिखाई।  इसके साथ ही लोगों के साथ बच्चों को ख़ास  दाँतों की सफाई, और दिन में दो बार ब्रश करने जैसे सुझाव और ब्रश करने के सही तरीके को भी बताया गया।  इस अवसर पर सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री कुलदीप राज ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डेंटल विभाग के डायरेक्टर, प्रिसिपल और प्रोफ़ेसर महेश वर्मा को शिविर आयोजन में अपनी सेवा देने के लिए आभार व्यक्त किया।  साथ ही साथ संस्था के महासचिव श्री पवन विज ने डेंटल डॉक्टर्स डा. विक्रांत मोहंती, डा. अष्विनी, डा. पुनीत  को प्रशस्ति पत्र  देते हुए धन्यवाद दिया।  साथ ही स्वस्थ पाचन के लिए स्वस्थ दाँतों के महत्व को इंगित किया।

डेंटल चेकअप  कैंप
डेंटल चेकअप कैंप
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments