दिल्ली के मंगोलपुरी में पूरे विधि विधान के साथ कलश यात्रा की शुरुआत हुई। इस कलश यात्रा का आयोजन श्री बांके बिहारी मार्किट एसोसिएशन द्वारा किया गया था जो हर साल राम कथा का आयोजन करती है। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंगोलपुरी इलाके में नवरात्रि के पावन पर्व पर इस कलश यात्रा का आयोजन समूचे वातावरण को भक्तिमय कर गया। श्री बांके बिहारी मार्किट एसोसिएशन नवरात्रि में हर वर्ष भव्य रामकथा का आयोजन करता है। इस वर्ष प्रशिद्ध कथाकार श्री मारुतिनंदन महाराज अपने श्री मुख से रामकथा का वाचन कर रहे हैं। श्री मारुती नंदन महाराज ने रामकथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की ‘ आज के परिवेश में राम कथा न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में प्रासंगिक है क्योंकि राम राज्य की स्थापना और विश्व शांति और सद्भाव केवल राम राज्य की संकल्पना और राम चंद्र जी के आदर्शों के पालन से ही संभव है ‘ ।श्री मारुती नंदन महाराज स्वयं भी कलश यात्रा में रथ पर आसीन हो चल रहे थे। मारुती नंदन ने कलश यात्रा की उपयोगिता के साथ रामायण के सभी पात्रों और संबंधों को विशेष बताया। इस राम कथा की अद्भुत गाथा को सुनने बड़ी संख्या में भक्त गण मंगोलपुरी के अभिषेक पार्क में पहुंच इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं ।