Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअपराधबवाना में नकली सिक्के बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 600 किलो...

बवाना में नकली सिक्के बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 600 किलो नकली सिक्के बरामद

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस ने नकली सिक्के बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।   शनिवार को आधी रात रूटीन चेकिंग के दौरान कार से 10 रुपए के नकली सिक्कों के थैले बरामद हुए।  शक होने पर पुलिस ने शख्स से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पकड़े  गए व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली के बवाना सेक्टर डी में एक ब्लिडिंग पर छापा मारा तो वहां बड़ी तादाद में सिक्के बनाने वाली मशीने और करीब 600  किलो नकली सिक्के बरामद किये। साथ ही भारी  मात्रा में डाई और कच्चा माल भी बरामद हुआ।  पकड़े गए शख्स के मुताबिक़ के पूरा गोरखधंधा पिछले कई महीने से चल रहा था।  जिसकी खबर यहां रहने वालों को भी नहीं थी। पुलिस ने सिक्कों को जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया है। आउटर दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक़ इस पूरे गोरखधंधे में कई गिरोह शामिल हो सकते हैं , ये दिन में दूसरा काम करते थे जिससे किसी को शक ना हो, और दुकानों और परचून की दुकानवालों को इसे सप्लाई करते थे जिनमें इनका कमीशन बधा होता था।  वही फैक्ट्री का मालिक जो बिहार के अररिया जिले का बताया जा रहा है अभी फरार है।  पुलिस पूरे मामले की तफ्शीश कर  गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments