नवरात्रों में रामलीला की धूम के बीच आप भी कहीं न कहीं रामलीला देखने जरूर गये होंगे। मंच पर चल रहे नाट्य कृत्य को तो सबने देखा है और अपने अपने विचारों के अनुकूल पात्रों को पसंद या नापसंद भी करते हैं। लेकिन क्या कभी किसी रामलीला के स्टेज के पीछे जाकर किरदार निभाने वाले कलाकारों को जानने की कोशिश की है ? रामलीला तो साल में एक बार आती है। फिर ये कलाकार बाकी समय में क्या करते हैं। निभाए गए चरित्र से खुद को कैसे जोड़ते हैं ? इन तमाम सवालों के साथ दिल्ली दर्पण ने बात की राजीव गुप्ता से जो विगत ग्यारह सालों से रावण का किरदार निभाते आ रहे हैं। इस वर्ष राजीव रोहिणी सेक्टर -11 के नव केशव रामलीला में रावण का किरदार निभाते देखा जा सकता है। इनका कहना है की रावण का किरदार वो अपने परिवार की ख़ुशी के लिये निभाते हैं। इनके परिवार को इन्हें मंच पर रावण में रूप में देखना अच्छा लगता है। स्टेज पर रावण का क्रूर चरित्र सार्थक करने वाले राजीव वास्तविक जीवन में बेहद विनम्र और हँसमुख व्यक्ति हैं। पेशे से प्रॉपर्टी डीलर राजीव गुप्ता के एक प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं जिसकी वजह से रामलीलाओं में इनकी खूब माँग रहती है। राजीव का पूरा परिवार प्रतिदिन रावण के रूप में इनका प्रदर्शन देखने के लिए रामलीला में आता है।