Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeअन्य24x7 केयर फाउंडेशन ने बुजुर्गों के लिये आयोजित किया स्वास्थ्य जाँच शिविर 

24×7 केयर फाउंडेशन ने बुजुर्गों के लिये आयोजित किया स्वास्थ्य जाँच शिविर 

 

बुजुर्ग लोगों को उम्र के इस पड़ाव में थोड़ा स्नेह और सुरक्षा के साथ साथ स्वास्थय का भी ख्याल रखने वाले मिल जायें तो उनका जीवन भी खुशहाल हो जाता है।  इसी दिशा में कार्य कर रहा है 24 x 7 केयर फाउंडेशन। 

दिल्ली पुलिस और 24 x 7 केयर के तत्वाधान में केएन काटजू थाना परिसर में बुजुर्गों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कई तरह के मेडिकल जाँच और डॉक्टरी सलाह के अलावा दिल्ली पुलिस के सीनियर सिटीजन ऐप्प की भी जानकारी दी जा रही थी।  
हमने बात की कुछ बुजुर्ग महिलाओं से जो दिल्ली पुलिस और 24 x 7 केयर फॉउंडडेशन के इस मुहीम से बेहद खुश हैं।
इस स्वास्थ्य शिविर में दिल्ली पुलिस आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी-2nd भी बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे जहाँ उन्होंने खुद पूरी व्यवस्था जायजा भी लिया और दिल्ली पुलिस के इस सामजिक मुहीम की जानकारी भी दी। 
24 x 7 केयर के फाउंडर आशीष गर्ग लगातार इस तरह की मुहीम में दिल्ली पुलिस के साथ रहते हैं और स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ बुजुर्गों के लिये समय समय पर कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं।  दिल्ली दर्पण से बातचीत में आशीष ने बताया की बुजुर्गों की सेवा कर के जो आशीर्वाद उन्हें मिलता है वही उनके लिए तरक्की के रस्ते भी खोलता है।
दिल्ली पुलिस और 24 x 7 केयर फाउंडेशन की इस मुहिम को दिल्ली दर्पण टीवी का सलाम। 
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments