बड़े बड़ों को जागरूक करने के लिये नन्हें बच्चों की ‘अभिव्यक्ति’.. जी हाँ , डीएवी पुष्पांजलि में फर्स्ट स्टैण्डर्ड के बच्चों ने पर्यावरण बचाओ मुहीम के तहत ‘अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जहाँ उन्होंने अपने पेरफॉर्मन्सेस से ये सन्देश देने की कोशिश की , के पर्यावरण का बचाव मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है।
‘अभिव्यक्ति’ एक मुहीम है इन नन्हें बच्चों के द्वारा जो हम सब से ये अपील करती है की हम हरियाली और पर्यावरण की रक्षा करें।
यहाँ मौजूद सैंकड़ों पेरेंट्स और शिक्षकों ने भी बच्चों के प्रयास को सराहा और साथ ही पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी लिया।
बच्चों की इन मौज मस्ती और रंग बिरंगे वेश भूषाओं के पीछे एक गंभीर विषय को सामने रखने का प्रयास था जो हम सभी के जीवन से जुड़ा हुआ है।
डीएवी पुष्पांजलि की विशेषता रही है की वो समय समय पर सामजिक विषयों को लेकर बच्चों के साथ कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। इस तरह के आयोजन से बच्चों के साथ साथ पेरेंट्स भी कुछ सीखते और समझते रहते हैं।
स्कूल प्रिंसिपल भी मानती हैं की बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिये जरूरी है की हम उन्हें स्वच्छ पर्यावरण भी दें।
दिल्ली में प्रदूषण का बढ़ता स्तर अगर चिंता का विषय है तो लोगों का जागरूक न होना भी इसका प्रमुख कारण है। ऐसे में छोटे बच्चों के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम और उनसे मिलने वाले सन्देश सबों तक पहुंचना चाहिये।
डीएवी पुष्पांजलि के आयोजन के उद्देश्य को आप भी समझें और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लें।