आईपीएल की तर्ज पर डीएवी पुष्पांजलि ने अपने एक्स स्टूडेंट्स के लिये डीपीपीएल का आयोजन किया तो एक्स स्टूडेंट्स भी बढ़ चढ़ कर आगे आये और आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। ये नजारा है रौशनआरा क्लब ग्राउंड में चल रहे डीपीपीएल का जहाँ डीएवी पुष्पांजलि से पास्ड आउट स्टूडेंट्स ने छे टीमें बना कर इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इस पूरे टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी डीएवी से ही हैं। डीएवी से जुड़े शिक्षक और सीबीएसई के अधिकारियों ने भी इस तरह के आयोजन को खूब सराहा है।
वहीँ दूसरी तरफ टूर्नामेंट के सफ़ल आयोजन से स्पॉन्सर्स भी खासे उत्साहित हैं और आगे भी इस तरह के टूर्नामेंट्स के जरिये खेल और खिलाडियों को बढ़ावा देने की बात कह रहे हैं।
डीएवी पुष्पांजलि की प्रिंसिपल मानना है की डीपीपीएल का आयोजन एक ऐसा मंच है जो सभी पुराने स्टूडेंट्स को स्कूल से जोड़े रखता है। खेल के साथ साथ सभी एक दूसरे से मिलते जुलते हैं और आपस में अपने अनुभव भी बाँटते हैं।
खेल में जीत या हार किसी की भी हो , लेकिन खेल दिलों को जोड़ने का काम जरूर करता है , और डीएवी पुष्पांजलि प्रीमियर लीग अपने आप में एक अनूठी पहल है स्टूडेंट्स को स्कूल से जुड़े रहने का।