दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और उसके विभागों की सक्रियता की फिर खुली पोल। शिकायत के 72 घण्टे बाद तक भी जल बोर्ड की बड़ी लाइन टूटकर बहता रहा पानी। दिल्ली के नरेला में सफियाबाद रोड पर टाटा पावर द्वारा टर्निंग बोरिंग मशीन से अंडर ग्राउंड पाइप डाले जा रहे है जिनसे बिजली की तारे गुजरेंगी और इस काम के दौरान जमीन में दिल्ली जल बोर्ड की पानी की लाइन टूट गई और देखिये कितनी मात्रा में पीने का पानी बेकार सड़क पर बह रहा है। बाहर सड़क पर पानी भरना तो परेशानी है ही पर बड़ी परेशानी इस बात को लेकर है कि इस लाइन के टूटने से सेकड़ो घरो में तीन दिन तक पीने का पानी नही गया तो लोगो को पीने , नहाने और बर्तन साफ़ करने तक के लिए पानी नही। फेडरेशन और नरेला ने शुरू के दिन ही दोनों विभागों को शिकायत दी पर जहां दो सरकारी विभागो का मामला हो तो वहां काम एक दूसरे पर टालने का शुरू हो जाता है। यहां दिल्ली जल बोर्ड और टाटा पावर दोनों ने ही शिकायत के बाद ध्यान नही दिया और हजारो लीटर पानी 72 घण्टे तक बेकार बहता रहा और लोग घरो में पानी की बूँद बूँद के लिए तरसते रहे बहरहाल 72 घण्टे बाद यहां टीम इस टूटे हुए पानी के पाइप की कुछ मरम्मत करने तो आई है पर अब यहाँ इसका स्थाई समाधान हो पाता है या नही ये देखने वाली बात होगी।
देखें विडियो रिपोर्ट
..