सेल्फी के शौक और स्टंट ने दिल्ली में दो स्टूडेंट्स की ली जान । फेसबुक पर पोस्ट करने के लिए स्टंट करते हुए फोटो खींच रहे दो स्टूडेंट्स की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। इनमें यश कुमार 10वीं में और शुभम 9वीं क्लास में पढ़ता था। यश और शुभम अपने 5 दोस्तों के साथ अक्षरधाम फोटो खींचने गए थे। इसके लिए 1300 रुपये किराए पर एक दिन के लिए कैमरा भी लिया था। ये सब दोस्त मॉडलिंग के लिए एक पोर्टफोलियो तैयार करना चाहते थे। दोस्तों के मुताबिक, उन्होंने सेल्फी के बैकग्राउंड में आती हुई ट्रेन लाने के लिए रेलवे ट्रैक को चुना। इसके लिए उन्होंने आनंद विहार जाने का फैसला किया। वहां पहुंचकर ट्रैक पर लड़कों ने एक-एक करके फोटो खिंचवानी शुरू कर दी। फोटो खींचने के दौरान ही उनमें दो स्टूडेंट ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा शाम को 5 से 6 के बीच हुआ। वे सेल्फी लेने में इतना खोए हुए थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि दूसरी तरफ से भी एक ट्रेन आ रही है। बाकी दोस्त जहां थे वहीं खड़े रह गए जबकि यश और शुभम को लगा कि वे दोनों ट्रेनों के बीच कुचल जाएंगे इसलिए दूसरे ट्रैक पर कूदने की कोशिश की। यश और शुभम तुरंत ही दूसरी ट्रेन के नीचे आ गए और मौत हो गई। यश के पिताजी बहुत दुखी है इनका बच्चा अब दुनिया में नही रहा और अब ये दूसरे माँ बाप से कह रहे है बच्चो को मोबाइल ही मत दें सेल्फी ने ही उनके बच्चे की जान ले।
जरूरत है अभिभावक बच्चो पर पुरी नजर रखे और किसी शोक को जानलेवा बनने से पहले बच्चो को उस बारे में अच्छी तरह समझाये। साथ ही ट्यूशन और स्कूल के आने जाने पर रेगुलर नजर रखे कही आपका बच्चा स्कूल या ट्यूशन जाकर कही दूसरी जगह तो नही जा रहा।
ऊपर देखें विडियो रिपोर्ट।