Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यदिल्ली में नये साल की ज़बरदस्त धूम, नेहा कक्कड़ ने क्नॉट प्लेस...

दिल्ली में नये साल की ज़बरदस्त धूम, नेहा कक्कड़ ने क्नॉट प्लेस में मचाई धूम

दिल्ली में साल के आखिरी दिन नये साल के स्वागत की धूम देखी गयी। दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में सेलिब्रिटी सिंगर नेहा कक्कड़ की धूम देखी गयी किम्बक्टू रेस्ट्रो में जहाँ खुद नेहा कक्कड़ पार्टी करने पहुँची थी।
नये साल की धूम और दिल्ली के दिल में सेलिब्रिटी सिंगर नेहा कक्कड़। जी हाँ , इस बात की किसी को कानो कान भी खबर नहीं थी की दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ आने वाली हैं ! लेकिन जब नेहा कक्कड़ आयी तो उन्होंने इस ख़ास अंदाज़ में अपने फैन्स को न्यू ईयर विश किया।
इतना ही नहीं दिल्ली के कनॉट प्लेस में नये साल का बुखार चढ़ता दिखाई दिया और लोगों ने म्यूजिक और डीजे पर मस्ती में झूमते नजर आये।
इस मौके पर हरियाणा के मशहूर रैपर प्रधान भी दिल्ली के कनॉट प्लेस में ही मौजूद थे जिनको देखने के लिये सैंकड़ों की भीड़ इकठ्ठा हुई थी।
नेहा कक्कड़ ने वाकई दिल्ली वालों के लिये नया साल यादगार बना दिया ,खास कर उनके लिये जो कनॉट प्लेस के किम्बक्टू में नये साल की सेलिब्रेशन के लिये आये थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments