Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeअन्यदिल्ली पुलिस और जेजे बोर्ड की पहल , बाल सुधार ग्रह में...

दिल्ली पुलिस और जेजे बोर्ड की पहल , बाल सुधार ग्रह में बच्चों के लिए ट्रेनिंग सेंटर

-आयुषी गुप्ता
दिल्ली। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बाल सुधार ग्रह के बच्चे अब बैकरी और मोबाइल रिपेयरिंग सीखेंगे| दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त संजय सिंह ने आज इसका उद्घाटन किया| विभिन्न मामलों कानूनी अपराधों सुधार ग्रह में रखे ये बच्चे समाज में आत्म निर्भर और आत्म सम्मान के साथ रह सकें इसलिए लिए इन्हें भारत सरकार के एनएसडीसी 6  महीने की ट्रेनिंग देगा| इकसे बाद इन्हें प्रधान मंत्री कुशल विकास योजना की और से  प्रमाण पात्र भी दिए जायेंगे|
दिल्ली के मुखर्जी नगर  इलाके में स्थित यह बाल सुधार ग्रह  यहाँ के नाबालिग बाल अपराधियों के कारनामों  लिए चर्चित रहा है रहा है और पुलिस प्रशासन के लिए यहाँ लाये गए बाल अपराधी चुनोती बने हुए है| सरकार अब ऐसे बाल अपराधियों को आत्म निर्भर बनाने का हुनर भी देने जा रही है और हिम्मत और हौसला भी –यह रह रहे बाल अपराधियों  को बैकरी आइटम जैसे केक , पेस्ट्री , ब्रेड , जैसे कितनी  आइटम बनाने की ट्रेनिंग दे जाएगी| जिन्हें मोबाइल ;फ़ोन रिपेयरिंग में रूचि है उन्हें मोबाइल रिपेयरिंग सिखाई जायॆगॆ –इसके बाद ये न केवल काम कर सकेंगे बल्कि इनके लिए आमदनी के जरिया भी बन जाएगा| इस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घटान संयुक्त आयुक्त संजय सिंह ने किया|
दिल्ली ;पुलिस और जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की पहल पर  भारत सरकार का  एनएसडीसी मंत्रालय 6  महीने की ट्रेनिंग देगा –इसके बाद इन्हें प्रधान मंत्री कुशल विकास योजना की और से  प्रमाण पात्र भी दिए जायेंगे| इस डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम में फिलहाल दो शिफ्ट में 28 बच्चे ही ट्रेनिंग ले पाएंगे –निकट भविष्य में सैलून , और अन्य तकनिकी कोर्स भी इसमें शामिल होंगे –बैकरी की ट्रेनिंग  मशहूर कैटर बिटटू टिक्की वाला देंगे –साथी है बीडब्लूटी ने घोषणा की है की जो बच्चे ट्रेनिंग  काम करने चाहेंगे उन्हें वे काम भी देंगे|
दिल्ली के इस बाल सुधार ग्रह में रह रहे  बाल अपराधियों में ज्यादातर संख्या ऐसे ही बच्चों की होती है जो गरीब तबके से आतें है –ऐसे में दिल्ली पुलिस और जेजेबी की यह पहला निसंदेह इन बच्चों को जीने की नयी दिशा देगी पर जरूरत इस बात की है की दिल्ली में ऐसे ट्रेनिंग सेंटरों की संख्या बधाई जाये|
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments