Sunday, January 19, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़पुलिस ने चार साल की मासूम बच्ची को किडनेपर से बचाया

पुलिस ने चार साल की मासूम बच्ची को किडनेपर से बचाया

एक चार वर्षीय बच्ची घर के पास में ही खेल रही थी। इस बीच करीब साढ़े ग्यारह बजे एक शख्स बच्ची को लेकर भागने लगा। इसे बच्ची को भागते लेकर देखकर लोगो ने शोरशराबा शुरू किया और लोगो ने घटना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही विजय विहार थाने की पुलिस  तुरंत अपने स्टाफ के साथ आरोपी के भागने की दिशा में निकल गए। उन्होंने कुछ ही देर में आरोपी को बच्ची के साथ काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो, छेड़छाड़ और अपरहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। वहीं थाने पर कार्रवाई पूरी कर बच्ची को परिजनों को सौंप दिया। आरोपी 2007 से ऐसे काम कर रहा हैं अभी तक इस पर  चार केस दर्ज हैं और यह सजा भी काट कर आया हैं ,
पूछताछ में आरोपी की पहचान नरेश के रूप में हुई। वह शराब में धुत रहता हैं और मजदूरी का काम करता है और यह छोटे बच्चो को अपना शिकार बनाता था क्योकि छोटे बच्चे इनोसेंट होते हैं ,आरोपी आवारा किस्म का व्यक्ति शराब पीने का आदी है।
बहराल पुलिस अपनी जांच में आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई हैं फिलहाल ऐसे में जरूरत है परिजन भी बच्चो को लेकर खुद भी अलर्ट रहे ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments