दिल्ली में रोहिणी जिला में शराब की पेटियों से भरा टेम्पो पकड़ा है। ये टेम्पो दिल्ली के NH-1 बोर्डर पर पकड़ा गया इसमें शराब की 614 पेटियां है। पुलिस सूत्रों की माने तो ये शराब उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जानी थी। अलीपुर थाना पुलिस ने टेम्पो को रूटीन चेकिंग के लिए रोका था तभी पुलिस को ये खेफ मिली। फ़िलहाल टेम्पो ड्राईवर और हेल्पर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लेकिन इतनी बड़ी खेफ एक साथ पकड़े जाने से मामला बड़ा है}। अभी टेम्पो ड्राईवर और हेल्पर से पूछताछ जारी है जो बार बार ब्यान बदल रहे है। फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस जाँच में जुटी है।