[bs-embed url=”https://youtu.be/8US0ZXY5Dow”]https://youtu.be/8US0ZXY5Dow[/bs-embed]
अशोक विहार वार्ड से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरिंदर पाल सिंह ‘काला’ के साथ विधायक राजेश गुप्ता ने वज़ीर पुर गाँव में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस पदयात्रा में आम आदमी पार्टी के ये दोनों नेता पूरे गाँव के लोगों को बता रहे हैं कि बीजेपी के निगम पार्षद उनके गाँव के साथ सौतेला व्यवहार महज इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वज़ीरपुर गाँव से उन्हें वोट नहीं मिले। वे गाँव से बदला ले रहे हैं। विधायक राजेश गुप्ता ने लोगों को समझाया कि अगर क्षेत्र और गाँव का विकास करना है तो विधायक और निगम पार्षद दोनों के बीच तालमेल जरूरी है । राजेश गुप्ता ने हरिंदर पाल सिंह काला के लिए वोट मांगे । निगम प्रत्यशी हरिंदर पाल सिंह काला इलाके में जाना माना नाम है । इनके साथी और संबधी इन्हें प्यार से काला भाई कहतें है । ‘काला’ बड़े स्नेहभाव और सादगी के साथ लोगों से मिल रहे हैं और जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। हरिंदर पाल सिंह काला का कहना है कि वो सेवा करने के लिए राजनीति में आये हैं। वज़ीरपुर गाँव का दर्द यही रहा है की किसी भी पार्टी ने इनका दर्द नहीं समझा। यहाँ अब भी जगह-जगह कूड़ा और गन्दगी फ़ैली है। पानी की निकासी सही नहीं है। गाँव के हर द्वार पर कूड़े का ढेर लगा है। यही वजह रही है की पिछली बार कांग्रेस ने जब गाँव के ही व्यक्ति की टिकट दिया तो पूरे गाँव ने राजनीति से अलग हटकर जमकर वोट किया। हरिंदर पाल सिंह काला का कहना है की अगर गाँव उन्हें आशीर्वाद दे तो आम आदमी पार्टी उन्हें निराश नहीं करेगी।