भाजपा सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के बिगड़े बोल इन दिनों दिल्ली ही नहीं पूरे देश ,में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
हाल में एक सार्वजानिक मंच से महिला शिक्षक को अपमानित करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद जहाँ एक तरफ मनोज तिवारी सफाई देते दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियाँ उनपर हमले कर रही है।
मतलब साफ़ है , मनोज तिवारी को अपने किये पर कोई शर्मिंदगी नहीं है। जहाँ एक ओर लाखों लोग वीडियो को देखने के बाद तिवारी की आलोचना कर रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ तिवारी ये कह रहे हैं की जब महिला ने कोई शिकायत नहीं की तो दूसरों को दर्द क्यों ?
जनता के साथ साथ विपक्षी पार्टियों ने भी मनोज तिवारी के गैरजिम्मेदाराना हरकत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रवादी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने तो तिवारी की आलोचना करते हुए उनको पद से हटाये जाने तक की माँग कर दी है।