दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा न तो अपने किसी पार्षद को टिकट देगी और न ही उसके करीबी को ही टिकट देगी। बीजेपी अपने इस फैसले पर सफाई दे रही है की वह अपने अन्य कार्यकर्ताओं को भी मौक़ा देना चाहती है। लेकिन तमाम विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हो गए है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी भाजपा के इस फैसले को भाजपा का डर करार दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा की बीजेपी यह मान चुकी है की उसके पार्षद भृष्ट है। रमेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा ईवीएम मशीन पर उठाये गए सवाल पर भी जबाब देते हुए कहा की कांग्रेस और “आप ” को यह ऐतराज तब क्यों नहीं हुआ जब उनकी पार्टी लोकसभा और दिल्ली विधान सभा में इसी अंदाज में जीती थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी इस बार दिल्ली नगर निगम चुनावों को पूरी गंभीरता से ले रही है। पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनावों में उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी कर दी है और जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी करने की तयारी में है। प्रदेश अध्यक्ष रमेश गुप्ता जिस तरह “आप ” कांग्रेस और भाजपा पर भी हमले कर रहे है उसे देखते हुए लगता है की एनसीपी अब दिल्ली में लंबी पारी खेलने की तयारी में है।
एनसीपी अध्यक्ष रमेश गुप्ता आप और बीजेपी पर निशाना
RELATED ARTICLES