निगम चुनाव से पहले ‘दर्पण झूठ न बोले’ के स्पेशल सीरीज में आज हम पहुँचे हैं जहाँगीरपुरी वार्ड -21 में। यहाँ से भाजपा की सत्यवती चौहान चौहान निगम पार्षद हैं और परिसीमन से पहले ये वार्ड 20 हुआ करता था।
अब तक लोग आपके सामने निगम पार्षद के द्वारा किये गये काम के बारे में शिकायत करते थे लेकिन आज जब हम जहाँगीरपुरी वार्ड 21 पहुँचे तो यहाँ के लोगों को निगम पार्षद का नाम तक पता नहीं था।
अपने क्षेत्र और निगम चुनाव से जुडी सभी ख़बरों के लिये लॉग ऑन करें delhidarpantv.test , आप दिल्ली दर्पण को यूट्यूब पर सब्सक्राइब और फेसबुक पर लाइक और फॉलो भी कर सकते हैं।