दिल्ली में गर्मियों ने दस्तक क्या दी, यहाँ का पीतमपुरा इलाका स्विमिंग पूल से गुलज़ार हो गया। अब पीतमपुरा के लोग गर्मियों से डरेंगे नहीं बल्कि गर्मियों के आने का इंतज़ार करेंगे ताकि स्विमिंग पूल में दुबकी लगा सके और गर्मी में भी हो सर्दी का एहसास। दिल्ली का उत्तरी पीतमपुरा इलाका में हमेशा से महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली निगम पार्षद रेखा गुप्ता ने अपने निवासियों को दिया है स्विमिंग पूल का तोहफा। इतना ही नहीं निगम पार्षद ने यहाँ के एमसीडी भवन में लाइब्रेरी के साथ साथ कंप्यूटर लैब का भी इंतज़ाम कर दिया है ताकि महिलाएं किसी से भी पीछे
ना रहें और प्रधानमंत्री मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के सपने को बल मिल सके। निगम पार्षद रेखा गुप्ता के इस कार्यक्रम में तमाम बड़े नेता मौजूद थे। इस स्विमिंग पूल और लाइब्रेरी का उदघाटन किया केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने…उन्होंने इस मौके पर जनता को ढेरों बधाई दी, साथ ही सहयोग और फण्ड को लेकर दिल्ली सरकार को भी आड़े हाथों लिया। हमेशा से फण्ड की कमी की बात करने वाली एमसीडी से जब फण्ड को लेकर सवाल पूछा गया। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के प्रभारी श्याम जाजू ने भी दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही ये भी कहा कि दिल्ली एमसीडी ने पिछले पाँच सालो में इतने काम किये हैं कि उद्घाटन करने का भी पर्याप्त समय नहीं है। जहाँ एक तरफ दिल्ली में मौसमी गर्मी बढ़ने जा रही है, तो दूसरी तरफ चुनावी सरगर्मी भी तेज़ है और इस गर्मी में राहत देने का काम कर रही है तोहफों और उद्घाटनों की बारिश। अब बस इंतज़ार है चुनावों का। जब पता चल जाएगा कि ये बारिश आने वाली फसल के लिए कितनी गुणकारी है।
स्विमिंग पूल और लाइब्रेरी का उदघाटन साथ महिलाओं के लिए कंप्यूटर लैब की सुविधा
RELATED ARTICLES