[bs-embed url=”https://youtu.be/403atuWQ16g”]https://youtu.be/403atuWQ16g[/bs-embed]
विकासपुरी स्थित के आर मंगलम वर्ल्ड स्कूल से स्वस्थ भारत का सपना और हर विद्यालय को आयुर्वेद से जोड़ने के उद्देश्य से मुहिम की शुरुआत हो चुकी है । ‘आरोग्य एक्सप्लोरिका’ के नाम से आरोग्यालय ने एक ऑनलाइन समर हॉलिडे होमवर्क कॉम्पीटीशन को लॉन्च किया है जिसमें दुनिया भर के स्कूल स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं और ढाई लाख तक के इनाम भी जीत सकते हैं। आरोग्यालय के संस्थापक राजीव नारंग मानते हैं की आयुर्वेद ही एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये हम आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और स्वाबलंबी बना सकते हैं। वर्ल्ड हेरिटेज डे पर आयोजित इस लॉन्च में आयुर्वेद , मेडिसिन , एजुकेशन , सोशल कॉज और बिज़नेस से सम्बंधित गणमान्य लोग शिरकत कर रहे थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि थे विख्यात आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर प्रताप चौहान जिन्होंने आयुर्वेद और स्वास्थ्य के महत्त्व को अपनी अनूठी शैली में बताया। इन्दर देव गुप्ता के संरक्षण में चल रही इस मुहिम में कई प्रमुख संस्थाओं ने हाँथ बढ़ाया है। स्कूल स्तर पर ही आयुर्वेद की उपयोगिता को बच्चों के जीवन में शुमार करने की इस मुहिम का सभी संसथान खुले हाथ से स्वागत कर रहे हैं। आने वाले समय में कई यूनिक वर्क शॉप्स के जिरये टीम आरोग्यालय आपके बच्चों के बीच आयुर्वेद का प्रसार करती दिखेगी।