Tuesday, October 15, 2024
spot_img
Homeराजनीतिबीजेपी के रोड शो में पहुंचे भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन

बीजेपी के रोड शो में पहुंचे भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन

[bs-embed url=”https://youtu.be/d24UoZDbE8E”]https://youtu.be/d24UoZDbE8E[/bs-embed]

ये है बाहरी दिल्ली का बेगमपुर इलाका।  यहा आज भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन आये है।  भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन को देखने सुनने काफी लोग पहुंचे है। आज ये अकेले एक जगह नही बल्कि एक जुलुस में आज दिल्ली के कई वार्डो में भाजपा के लिए चुनाव परचार कर रहे है।  इनका कहना है की UP में उसने और मनोज तिवारी ने चुनाव प्रचार किया ।  वहां मोदी जी के कामो से हम जीते .. और योगी सरकार बनी ।  अब हम दिल्ली नगर निगम में 200 से ज्यादा सीटे जीत रहे हैंं।  भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन ने कहा मोदी जी के विकाश कार्यो से प्रभावित होकर वे कांग्रेस छोडकर भाजपा में आये । आज देश लगातार सुपर पॉवर बनता जा रहा है ये मोदी जी वजह से हुआ है।  जमकर हर हर मोदी और हर हर महादेव के नारे लगे। भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन ने केजरीवाल की जमकर खिंचाई की । केजरीवाल पर बोले जिन्दगी झंड बा फिर भी घमंड बा। साथ ही केजरीवाल के EVM पर सवाल उठाने पर कहा evm पर सवाल उठाने वाले पागल है।
दिल्ली में भोजपुरी बोलने वालों की बड़ी तादाद है और भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन के काफी फैन हैं जिसका सीधा फायदा भाजपा को होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments