[bs-embed url=”https://youtu.be/Pz7sjsFtriY”]https://youtu.be/Pz7sjsFtriY[/bs-embed]
दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा स्थित आईपी कालोनी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा को सम्बोधित किया और अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। नीतीश कुमार ने यहां दोहराया की दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी शराब बन्दी लागु होनी चाहिए। साथ ही बुराड़ी के मंच से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की । उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था केंद्र के जिम्मे हैं । यहाँ के विकास में कई अड़चन आते रहती हैं। इससे यहाँ का विकास प्रभावित हो रहा है । ऐसे में इसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिये । नीतीश कुमार ने बिहार में शराब बन्दी की सफलताओं को गिनाते हुए दिल्ली में भी इसे लागू करने की मांग की। नीतीश कुमार ने कहा कि शराब बन्दी के एक साल में बिहार में समाजिक व् आर्थिक परिवर्तन हुए हैं । लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है । अपहरण, डकैती, लूट, महिला उत्पीड़न की घटनाओं में कमी आई है । इससे समाज में सद्भाव व् शांति बनी है । ऐसे में दिल्ली समेत अन्य राज्यों में शराब बन्दी लागू होना चाहिये। नीतीश कुमार ने दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों को मान्यता देने की मांग की और कहा कि दिल्ली के अंदरुनी हिस्से से तो बेहतर बिहार के गाँव है।
कुल मिलाकर दिल्ली में JDU भी अपना वजूद तलाश रही है क्योकि यहां बड़ी संख्या में बिहार मूल से जुड़े लोग है लेकिन अकेले बिहार मूल के आधार पर JDU दिल्ली में अपना खाता खोल पाती है या नहीं ये आने वाला वक्त बताएगा लेकिन कई जगह प्रत्याशियों की अच्छी छवि का फायदा इस तरह भाग्य आजमाने वाली पार्टियों को मिल भी जाता है।