Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeराजनीतिपूठ खुर्द वार्ड नम्बर 31 में बीजेपी प्रत्याशी अंजू अमन कुमार की...

पूठ खुर्द वार्ड नम्बर 31 में बीजेपी प्रत्याशी अंजू अमन कुमार की जीत

[bs-embed url=”https://youtu.be/KzH6n2cXkAU”]https://youtu.be/KzH6n2cXkAU[/bs-embed]

निगम चुनाव के नतीजों में एक बार फिर भाजपा का परचम लहरा चुका है। पूठ खुर्द वार्ड नम्बर 31 से भी भाजपा प्रत्याशी अंजू अमन कुमार की जीत हुई है। अंजू ने कांग्रेस प्रत्याशी को चार हजार से ज्यादा वोटों से पराजित कर एक मजबूत जीत दर्ज की है। अंजू और अमन कुमार ने दिल्ली दर्पण के माध्यम से क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया। वहीँ अंजू के पति — अमन कुमार ने भी अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया है की वो पहले दिन से ही अपने वायदों पर काम करना शुरू कर देंगे। अमन कुमार का कहना है की उन्हें जीत की ख़ुशी तो है लेकिन साथ ही साथ सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के लिये दुःख भी है। लिहाजा वो सादा समारोह में ही जीत की ख़ुशी मनायेंगे। आखिरकार अंजू और अमन कुमार की मेहनत रंग लाई और जनता ने उन्हें सरआंखों पर बिठाते हुए एक बड़ी जीत का तोहफा दिया है। अंजू अमन कुमार की ये जीत इस बात को भी प्रमाणित करती है की इस बार के निगम चुनाव में पूठ खुर्द की जनता ने युवा चेहरे के साथ साथ अच्छे व्यवहार और सकारत्मक सोच को तरजीह देते हुए ऐसे प्रत्याशी को जीत का सेहरा पहनाया है जो कई सालों से उनके बीच रह कर काम करते रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments