[bs-embed url=”https://youtu.be/fJfMzFhB65k”]https://youtu.be/fJfMzFhB65k[/bs-embed]
दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी की अप्रत्याशित जीत हुई है। इस जीत के साथ ही यह सिद्ध हो चुका है कि मोदी और योगी का जलवा केंद्र या अन्य राज्यों में ही नहीं, बल्कि दिल्ली के नगर निगम चुनाव में भी लोगों के सर चढ़ कर बोला है। वहीं इस खुशी के मौके पर सरस्वती विहार वार्ड नंबर 65 से बीजेपी के विजेता प्रत्याशी नीरज गुप्ता ने पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा में माओवादी हमले में शहीद हुए 26 जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला। साथ ही नीरज गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ 2 मिनट का मौन भी धारण किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने वीर शहीदों के लिए नम आंखों से अपने-अपने विचार भी रखे। वहीं नीरज गुप्ता ने इस जीत का सारा क्रेडिट पार्टी हाईकमान को दिया, लेकिन जीत के साथ ही वे छत्तीसगढ़ के शहीदों के लिए दुख भी व्यक्त किये और कहा कि वे इन शहीदों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना योगदान अवश्य करेंगे। वहीं इस कैंडल मार्च के दौरान एक फौजी परिवार से ताल्लुक रखने वाले देवेन्द्र सहरावत ने बीजेपी के इस कदम को सराहनीय बताया। निगम में बीजेपी की यह लगातार तीसरी जीत है। वर्ष 2007 से बीजेपी निगम में कायम हैं, वहीं इस जीत से पार्टी काफी उत्साहित भी है। लेकिन इस खुशी के मौके पर पार्टी ने सुकमा के शहीदों की याद में जश्न नहीं मनाने का फैसला कर स्वच्छ राजनीति एवं देश प्रेम की जो मिशाल कायम की है। यह प्रशंसनीय है।