[bs-embed url=”https://youtu.be/7aLgWTYRrJo”]https://youtu.be/7aLgWTYRrJo[/bs-embed]
रोहिणी के प्रशांत विहार में नगर निगम के श्री माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर (गुरूजी) पंचकर्म आयुर्वेदिक अस्पताल पर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगा है। लोगों का आरोप है कि यहां मरीजों को दवाईयां नहीं मिल रही हैं। साथ ही लोगों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के सामान की चोरी भी हो रही है। इस मामले को लेकर लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया और अधिकारी से इस्तीफे की मांग की। लोगों का आरोप है कि वह जब कभी अस्पताल में जांच के बाद दवा लेने जाते हैं तो उन्हें चंद दवा देकर अन्य दवाओं के लिए बाजार से खरीदने को कहा जाता है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कहा कि वे सभी चीजों का सरकार को टैक्स देते हैं लेकिन जब कभी अस्पताल में जाएं तो दवा स्टॉक में नहीं है या अन्य बहाने बनाकर लोगों को रवाना कर दिया जाता है। अगर उन्हें बाजार से ही दवा खरीदना पड़े तो फिर सरकारी अस्पताल होने से क्या फायदा। वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इन लोगों के आरोप बेबुनियाद है।