Sunday, December 8, 2024
spot_img
Homeअपराधबुराड़ी में शोरुम में लगी आग

बुराड़ी में शोरुम में लगी आग

[bs-embed url=”https://youtu.be/Fz03X9xlLJM”]https://youtu.be/Fz03X9xlLJM[/bs-embed]

नार्थ दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके में एक रजाई गद्दे ओर कूलर के शोरूम में आग लग गई। आशंका है कि आग बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट की वजह से लगी । आग ने शोरूम के पूरे सामान को तुरंत अपनी चपेट में ले लिया।  उस वक्त कुछ लोग शोरूम के अंदर थे और निकलने का रास्ता नहीं रहा क्योंकि बाहर निकलने वाली गैलरी रजाई गद्दे के लिए किराए पर दी हुई थी उनमे भी आग लग चुकी थी। आखिरकार आग में फंसे तीन लोगों को छत का जाल काटकर समय पर निकाला गया वरना इस आग में जान का भी बड़ा नुकसान हो सकता था। बुराड़ी में सैकड़ो कालोनियो के बावजूद भी यहां कोई दमकल केंद्र नहीं है, जहांगीरपुरी व रूप नगर से कई किलोमीटर लम्बा जाम पार करके यहां दमकल की गाड़ियां पहुंचती है।  आज भी आग लगने से अंदर का सब सामान जल गया, लपटें कम हो गई, पब्लिक ने आग बुझा दी तब जाकर एक घंटे बाद यहां दमकल की गाड़ियां पहुंची जिन्होंने सिर्फ बुझी हुई आग को ही ठंडा किया आशंका है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है, लेकिन अभी सभी कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments