Sunday, December 8, 2024
spot_img
Homeअन्यसामूहिक विवाह का आयोजन

सामूहिक विवाह का आयोजन

[bs-embed url=”https://youtu.be/BdOV5gIJi6k”]https://youtu.be/BdOV5gIJi6k[/bs-embed]

किसी गरीब की कन्या का कन्यादान करने से बड़ा पुण्य और सुख क्या होता है नांगलोई में कार्यरत सामाजिक संस्था “समर्पण परिवार ” के लोग इसे बखूबी महसूस करते हैं। नांगलोई में जाने माने समाज सेवी राजेंद्र खरा के नेरतत्व हर वर्ष यह संस्था सामूहिक विवाह का आयोजन करती आ रही । इस वर्ष भी समर्पण परिवार ने पांच कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया । इसके लिए हर वे उपहार और इंतजाम किये गए जो कोइ गरीब अपनी बेटी के लिए करता है । बड़ी संख्या में इलाके के प्रमुख लोग भी इस पुनीत कार्य का हिस्सा बने। इस मौके पर ओलम्पिक विजेता महाबली सतपाल और वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र स्वामी भी मौजूद रहे । इस पुनीत कार्य के लिए लोगों ने प्रधान राजेंद्र खर्रा की पूरी टीम की जमकर प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments