Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeराजनीतिवार्ड नंबर 61 में कांग्रेस के लिए गुड्डू रंगीला ने मांगे वोट

वार्ड नंबर 61 में कांग्रेस के लिए गुड्डू रंगीला ने मांगे वोट

[bs-embed url=”https://youtu.be/9o60lo88Wvs”]https://youtu.be/9o60lo88Wvs[/bs-embed]

दर्शकों और श्रोताओं से खचाखच भरा यह नजारा हैदरपुर वार्ड नंबर 60 के लोहिया कैम्प का है।  भोजपुरी में गाना गा रहे ये गायक कोई और नहीं बल्कि महान भोजपुरी गायक गुडड् रंगीला हैं। इनका खास अंदाज है जो लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है। कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ राव उर्फ निक्की भाई ने क्षेत्र के लोगों के पसंद पर यह आयोजन किया है। इस आयोजन से सिद्धार्थ राव ने अपने मनसूबे के बारे में साफ जता दिया है कि वह सिर्फ महलों में रहने वालों के लिए ही नहीं बल्कि झुग्गी और झोपड़ियों में रहने वाले वोटरों का भी काफी ध्यान रखने वाले हैं।  इस अवसर पर भोजपुरी गायक गुड्डू रंगीला ने कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ राव के बारे में अपने अनुभव और विचार भी व्यक्त किये और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। हैदरपुर के लोहिया कैम्प में काफी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावे कई अन्य राज्यों के लोग भी रहते हैं।  सभी पार्टियों के उम्मीदवार लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने और इसे वोट में बदलने के लिए रंगारंग कार्यक्रम समेत कई अन्य कार्य भी अपना रहे हैं। ऐसे में अब देखना यह होगा कि जब वोटिंग होगी तो प्रत्याशियों को ऐसे कार्यक्रमों का कितना फायदा मिलता है और ये प्रत्याशी लोगों का विश्वास जीतने में कितना सफल हो पाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments