Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeराजनीतिएनसीपी प्रत्याशी मोहम्मद मुकर्रम को वोट दें - तारिक अनवर

एनसीपी प्रत्याशी मोहम्मद मुकर्रम को वोट दें – तारिक अनवर

[bs-embed url=”https://youtu.be/HY7pB85j1Sc”]https://youtu.be/HY7pB85j1Sc[/bs-embed]

ये नजारा है दिल्ली के नेहरू विहार वार्ड का। यहां NCP प्रत्याशी मोहम्मद मुकर्रम है जो इसी वार्ड के वासिन्दे है। यही के वासिन्दे होने के कारण इनका जनाधार काफी अच्छा है। मोहम्मद मुकर्रम के समर्थन में आयोजित सभा में एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर आये है और एनसीपी के लिए वोट की अपील कर रहे है। साथ ही दिल्ली की बदहाली के जिम्मेदार लोगों की खिंचाई भी कर रहे है।  एनसीपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रमेश गुप्ता कहा की एनसीपी सबको लेकर चलती है।  इस पार्टी में कोई जाति धर्म का भेद नहीं होता ।  मोहम्मद मुकर्रम ने नेहरू विहार वार्ड की दस साल में हुई बर्बादी के लिए पूर्व पार्षदों को जिम्मेदार ठहराया । साथ ही आह्वान किया की इस बार सभी को एकजुट होकर यहां बदलाव करना है। इस वार्ड में एनसीपी प्रत्याशी मोह्ह्म्मद मुकर्रम आखिरकार कितना जनाधार जुटा पाएंगे ये चुनाव परिणामो में ही साबित हो पायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments