Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअपराधछतरपुर इलाके में अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई

छतरपुर इलाके में अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई

[bs-embed url=”https://youtu.be/69B-a9_0Clo”]https://youtu.be/69B-a9_0Clo[/bs-embed]

साऊथ दिल्ली के छतरपुर इलाके के मांडी गांव में आज कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने सैंकड़ों मकानों पर चलाया बुल्डोज़र। ग्राम सभा और वन विभाग के बहुत बड़े भू-खण्ड पर इलाके के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाए हुए थे जिसके चलते भारी पुलिस बल और दिल्ली सरकार के आला अधिकारियों की मौजूदगी में बड़े स्तर पर तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई, जिसका इलाके के लोगों ने काफी विरोध भी किया, अधिकारियों की माने तो आगे आने वाले समय में भी यहां पर ये तोड़फोड़ की कार्यवाही चलेगी ये है साऊथ दिल्ली के छतरपुर का मांडी गांव इलाका जहां पर आप देख सकते हैं कि भारी पुलिस बल और कई बुल्डोजरों के साथ दिल्ली सरकार के आला अधिकारी मकानों को ध्वस्त कर रहे हैं। दरसहल यहां पर ग्राम सभा और वन विभाग के काफी बड़े भूखण्ड पर इलाके के लोगों ने कब्जा कर रखा था और सैंकड़ो मकान भी यहां पर बना लिए गए, जिसके बाद नेश्नल ग्रीन ट्रिब्यूनल की कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार के आला अधिकारी यहां पर तोड़फोड़ की कार्यवाही करवा रहे हैं , इस मौके पर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया । साथ ही इलाके के लोगों सहित विधायक में काफी इस तोड़फोड़ के खिलाफ खासा रोष है उनका कहना है कि सालों से ये लोग यहां पर रह रहे हैं और अब यहां पर इन लोगों के आशियाने छीने जा रहे हैं जो कि सरासर गलत है । इलाके के लोगों में इस तोड़फोड़ के बाबत काफी रोष है । फिलहाल नेश्नल ग्रीन ट्रिब्यूनल कोर्ट के आदेश पर ये दिल्ली सरकार ने तोड़फोड़ शुरु की है लेकिन एक बात तो ये भी है कि अगर ये जमीन सरकारी थी तो यहां पर सैंकड़ों की संख्या में मकान कैसे बन गए लेकिन अब सरकार इस जमीन पर तोड़फोड़ कर खाली कराने का मन बना चुकी है और आगे भी इस बड़े भूखंड पर तोड़फोड़ की कार्यवाही जारी रहेगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments