[bs-embed url=”https://youtu.be/xN7Qk9eaNx0″]https://youtu.be/xN7Qk9eaNx0[/bs-embed]
नोएडा से आज ही दिन कशिश रावत नाम की 5 वर्षीय बच्ची गायाब हुई थी जिसे आज गायब हुए पूरे एक साल हो चुके हैं लेकिन बावजूद इसके अभी तक वह मासूम बच्ची लापता हैं। नोएडा पुलिस अभी तक बच्ची को ढूंढने में असफल साबित हुई हैं। जिसके चलते आज बच्ची के परिजन, पड़ोसी व नोएडा के स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे नोएडा के सिटी मेजिस्ट्रेट ऑफिस पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। और सिटी मेजिस्ट्रेट व जिलाधिकारी के द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री को इस संबध में एक ज्ञापन भी सौंप रहे हैं। ये सभी मांग कर रहे हैं कि बच्ची को जल्द से जल्द ढूंढा जाए नहीं तो वह आगे और भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे। नोएडा के सैक्टर-22 में रहने वाली पांच वर्षीय कशिश रावत आज ही दिन यानि 12 मई 2016 को पास ही के ग्रीन बेल्ट के पार्क में खेलते हुए गायब या अपहृत हुई थी। इसकी सूचना बच्ची के परिजनों ने सैक्टर-24 स्थित थाने में दी थी। लेकिन तब से अब तक नोएडा पुलिस गायब हुई बच्ची का कोई सुराग तक ढूंढ नहीं पाई हैं। इस सिलसिले में बच्ची के परिजनों ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यावद, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व नोएडा के तमाम मंत्री, अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को पत्र व व्यक्तिगत व प्रतिनिधिमंडल के मार्फत अनुरोध पत्र भी दे चुके हैं की कशिश रावत को जल्द से जल्द खोजने का प्रयास किया जाए। इनका कहना है की यह पुलिस प्रशासन की लापरवाही ही है जो अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस तरह के मामलों का उजागर होना , एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े करता है।