Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeअपराधदिल्ली में आठ कुख्यात शार्प शूटर गिरफ्तार

दिल्ली में आठ कुख्यात शार्प शूटर गिरफ्तार

[bs-embed url=”https://youtu.be/EZGT6Rz2EdQ”]https://youtu.be/EZGT6Rz2EdQ[/bs-embed]

साउथ दिल्ली के AATS की टीम ने 29 अप्रैल की रात हुई एक मुठभेड़ के बाद 8 कुख्यात शार्पशूटर की पूरी टीम को पकड़ा है। जो की आगरा के एक पांच सितारा होटल के मालिक के हत्या की ली थी सुपारी। ये आठों आरोपी साउथ दिल्ली के वसंत कुञ्ज इलाके में इकठ्ठा हुए थे। यहाँ पुलिस ने ट्रैप लगाकर इनको पकड़ा। दिल्ली पुलिस के गिरफ्त में खड़े ये शातिर अपराधी है सुपारी लेकर किसी का भी क़त्ल सकते है। इनलोगो ने आगरा के एक पांच सितारा होटल के मालिक को मारने की सुपारी ली थी। ये सभी अपराधी यूपी, गुरुग्राम और दिल्ली के अलग अलग गिरोह के है। पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने की लिए ये दिल्ली के रंगपुर पहाड़ी के पास प्लानिंग के लिए आये थे। गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की टीम पहले से घात लगाकर बैठी थी। पुलिस ने जैसे ही इनलोगो को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशो ने पुलिस पर ही फायरिंफ सुरु कर दिया। अच्छी बात ये रही की गोली एक पुलिसकर्मी के बुलेट प्रूव जैकेट पर लगी। ये बदमाश मंजीत नजर, अनिल दुजाना, रवि रूपपस गैंग, दरवारी पुर गैंग, हयातपुर गैंग के सद्स्य है। जो लोग ग्रिफ्तार हुए है वो है हरीराम, चैन पाल, संदीप कुमार,संजय कुमार, अशोक कुमार, मनीष खाड़ी, चमन प्रकाश, विजेंदर उर्फ़ कट्टपा। इनके पास से 2 विदेशी पिस्टल, 2 कट्टा, 21 कारतूस, एक स्कूटी, एक कार और पचास हज़ार बरामद हुआ है। पुलिस की सतर्कता से आज एक होने वाली घटना को विफल कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments