Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअन्यएसएसपी लव कुमार ने किया थानों का निरीक्षण

एसएसपी लव कुमार ने किया थानों का निरीक्षण

[bs-embed url=”https://youtu.be/H9mYV2V7xDU”]https://youtu.be/H9mYV2V7xDU[/bs-embed]

यूपी में सत्ता परिवर्तन के बाद अधिकारियो के ट्रांसफर और पोस्टिंग में उठा पटक जारी है। आप को बता दे कि हाल ही में यूपी में हुए आईएएस और आईपीएस के तबादलों में गौतमबुधनगर के एसएसपी धर्मेंद्र यादव का ट्रांसफर होने के बाद एसएसपी लव कुमार ने गौतम बुध नगर की कमान संभाल ली है। लव कुमार ने कमान संभालते ही थानों का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया। एसएसपी लव कुमार ने नॉएडा के कई थानों का औचक निरीक्षण किया और उन्हें वहां पर कई खामिया पायी। एसएसपी के आते ही थानों में हड़कंप मच गया जिसके बाद एसएसपी लव कुमार ने थाना सेक्टर 39 , 49 और थाना फेज 2 का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाने में मौजूद लोगो से बात की और थाने में मौजूद ब्रेरिक और मेस में जाकर साफ़ सफाई रखने के आदेश दिए। वही एसएसपी लव कुमार ने बताया की अधिकारियो को सख्त आदेश दिए गए है की जो भी शिकायत पीड़ित थाने में लेकर आते हैं, उन्हें तुरंत दर्ज किया जाए। वहीँ थानों में साफ़-सफाई को लेकर भी निर्देश दिए गए, एसएसपी लव कुमार का मानना है की थानों में पुलिस कर्मियों की कमी है जिसे गंभीरता से लिया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments