Thursday, April 18, 2024
spot_img
Homeअन्यरोहिणी जिला कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव

रोहिणी जिला कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव

[bs-embed url=”https://youtu.be/52G_pwoW6_0″]https://youtu.be/52G_pwoW6_0[/bs-embed]

कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव ….एक उच्च शिक्षित वर्गों चुनाव है…..लेकिन इस चुनाव में छोटे स्तरों के चुनाव जैसा नजारा है….सभी ओर प्रत्याशियों के बोर्ड, बैनर, पोस्टर और पर्चे बिखरे पड़े हैं….कुछ वकील इसे प्रचार प्रक्रिया मानते हैं…तो वहीं कुछ वकील इस तरह के प्रचार प्रक्रिया से चिंतित भी हैं…वकीलों को उम्मीद है कि चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी उनकी भलाई के लिए काम करेंगे…और कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के गिरते स्तर में सुधार भी करेंगे… वीओ- रोहिणी जिला कोर्ट में बार एसोशिएशन चुनाव की वोटिंग को लेकर काफी गहमागहमी का नजारा रहा….कोर्ट परिसर में जहां प्रत्याशी समर्थकों की काफी भीड़ रही ….वहीं कोर्ट के इलाके में प्रत्याशियों के बोर्ड, बैनर और पर्चे भरे पटे रहे … रोहिणी बार एसोशिएशन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों (करीब 11) के लिए कई (57) प्रत्याशी मैदान में हैं….वहीं चुनाव को लेकर रोहिणी जिला कोर्ट के वकील काफी उत्साहित हैं…वकीलों का कहना है कि विजेता प्रत्याशी उनके हितों की रक्षा के लिए बेहतर कार्य करेंगे। रोहिणी जिला कोर्ट बार एसोशिएशन चुनाव के गिरते स्तर …..और चुनाव में पोस्टर, बैनर और पर्चे वार को लेकर वकील चिंतित हैं…वकीलों का कहना है कि यह चुनाव छात्र संघ चुनाव या छोटे स्तरों के चुनाव जैसे हो गये हैं…..जिसे बदलने की जरुरत है. वर्ष 2006 में दिल्ली बार एसोशिएसन से अलग हुई रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन…एक प्रेस्टिजियस एसोशिएशन है….हर दो साल पर होने वाले इस चुनाव से वकीलों को काफी उम्मीदें हैं….चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने इनके हितों के लिए कार्य करने का भरोसा भी दिया है….वहीं लॉ कमीशन के फाइन रिकॉमेन्डेशन और चुनाव स्तर में गिरावट से वकील चिंतित भी हैं….ऐसे में देखना यह होगा की जब रोहिणी बार एसोसिएशन विजेता प्रत्याशी पदभार संभालेंगे…तो इन वकीलों की हितों की रक्षा के लिए क्या कदम उठाते हैं…. लॉ कमीशन के वकीलों पर फाइन लगाने के रिकॉमेन्डेशन पर क्या रुख अपनाते हैं….साथ ही आगामी चुनाव के वक्त किस प्रकार से चुनाव प्रक्रिया में सुधार लाते हैं. दिल्ली दर्पण टीवी के लिए कैमरामैन नवीन कुमार के साथ विद्या नन्द मिश्रा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments