Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeविज्ञान/ तकनीकीटाटा पावर-डीडीएल बेड़े में इलैक्ट्रिक-सीएनजी वाहन शामिल

टाटा पावर-डीडीएल बेड़े में इलैक्ट्रिक-सीएनजी वाहन शामिल

दिल्ली के लोगों को अब गर्मी में बिजली के ब्रेक-डाऊन की परेशानी से अधिक देर तक जुझना नहीं पड़ेगा… वजह है टाटा पावर-डीडीएल के कम से कम समय में ब्रेक-डाऊन स्थल पर पहुंचने का मजबूत और ठोस इरादा….टाटा पावर ने गर्मी में ब्रेक डाउन की समस्या को जल्द से जल्द निपटाने और रखरखाव कार्यों को अंजाम देने के लिए अपने बेड़े में 42 ई-स्कूटर, 8 ई-रिक्शा और 3 कॉम्पेक्ट सीएनजी टावर वैगन शामिल किया है….कंपनी के मुताबिक बेड़े में शामिल गाड़ियों से जहां प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी…वहीं इससे दिन-रात मुस्तैदी के साथ भीड़-भाड़ वाले इलाकों और संकरे जगहों पर आने-जाने में भी आसानी होगी….टाटा पावर-डीडीएल के सीईओ एवं एमडी प्रवीर सिन्हा का कहना है कि, ‘एक जिम्मेदार कार्पोरेट होने के नाते वह लगातार पर्यावरण के अनुकूल पहल करते रहते हैं और रख-रखाव के बेड़े में क्लीन फ्यूएल आधारित वाहनों तथा सीएनजी टावर वैगनों को शामिल करना इसी दिशा में बढ़ाया जाने वाला कदम है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस कदम से दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि टाटा पावर-डीडीएल ने अपने रखरखाव बेड़े में ई-स्कूटर और ई-रिक्शा के साथ ही सीएनजी टावर वैगनों को भी शामिल किया है, जो आकार में छोटे हैं तथा अधिक क्लीन फ्युएल पर चलते हैं । यह वैगन अन्य पैट्रोल या डीज़ल आधारित वाहनों की तुलना में 95 फीसदी तक कम कार्बन उत्सर्जित करते हैं। साथ ही, ये वैगन ग्रीन हाउस गैसों को भी 20 से 30 फीसदी तक कम उत्सर्जित करते हैं । छोटे होने के कारण इन वैगनों से अधिक संकरे स्थानों पर भी आने और जाने में आसानी होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments