[bs-embed url=”https://youtu.be/FUpDCmNBZGE”]https://youtu.be/FUpDCmNBZGE[/bs-embed]
एटा मैनपुरी से दिल्ली में आकर मोबाईल शॉप में वारदात दर वारदात कर दिल्ली पुलिस की नींद उड़ाने वाले 5 बदमाशों को संगम विहार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस टीम ने 81 नये मोबाईल फोन भी बरामद हुआ है. और फ़िलहाल पुलिस ने 18 मामलों का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए बदमाशों में फिरोज, तारीफ, मोहित, रशीद और रोशन शामिल हैं. इनमे से चार एटा मैनपुरी के रहने वाले हैं, जबकि एक नागलोई का रहने वाला है. ये दिल्ली में मोबाईल शॉप में रात को वारदात को अंजाम देते थे और उस चोरी के मोबाईल को यूपी में ठिकाना लगाते थे. इन्होने नागलोई में भी किराये पर कमरा ले रखा था. जहाँ ये दिन में रुकते और रात में साउथ दिल्ली के इलाकों में पहुंचकर मोबाईल शॉप के शटर तोड़कर लाखों के मोबाईल पर हाथ साफ कर देते थे ये सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि किस तरह बदमाश रात में मोबाईल शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। चोर शटर को तोड़कर एक एक कर शॉप के अंदर घुसकर मोबाईल चोरी कर बैग में भर रहे हैं। इसी सीसीटीवी की मदद से पुलिस बदमाशों तक पहुंची थी। पुलिस ने जिन पांच बदमाशों को पकड़ा उसका गैंग लीडर रशीद है। और वही योजना बनाकर मोबाईल शॉप में रात वारदात को अंजाम देता था। पुलिस को उम्मीद है इनकी गिरफ्तारी से वारदात में कमी आयेगी।