Thursday, November 21, 2024
spot_img
Homeअपराधएटीएम लुटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

एटीएम लुटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

[bs-embed url=”https://youtu.be/AnTX-3w5DQc”]https://youtu.be/AnTX-3w5DQc[/bs-embed]

दिल्ली पुलिस उत्तर पश्चिमी जिला के सुभाष प्लेस थाना ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक एटीएम तोड़कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। ये लूट की वारदात इन्होने अपने साथी की शादी के लिये पैसे जुटाने के लिए अंजाम दिया। सीसीटीवी में कैद इन तस्वीरों को गौर से देखिये। ये नज़ारा है एक एटीएम का जहाँ ये तीन चार की संख्या में नकाबपोश बदमाश घुसते हैं। कुछ ही सेकंड में ये बदमाश एक बड़े से हथौड़े से एटीएम को तोड़कर खोल देते हैं। महज एक मिनट के भीतर ही ये शातिर लुटेरे एटीएम में लगे कॅश बॉक्स को निकाल कर फरार हो जाते हैं। यह वायरल वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है , और इसी वीडियो को देखने के बाद इन चार बदमाशों ने योजना बनाई थी उत्तर पश्चिमी दिल्ली के थाना सुभाष प्लेस इलाके में एटीएम लूटने की। तेईस मई की रात ये बदमाश इसी वीडियो की तर्ज पर श्री नगर कॉलोनी शकूरपुर के एक एटीएम को लूटने पहुँचे , लेकिन इनका दाव उल्टा पड़ गया। बीट पर तैनात कॉन्सटेबल कृष्ण और कुछ स्थानीय लोगों ने दो लुटेरों को मौके पर ही धर दबोचा , जबकि दो अन्य बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पूछ ताछ में पता चला की इस गैंग के ही एक सरगना मनीष की शादी के लिये पैसे जुटाने थे , और इसलिये इन्होने यूट्यूब पर वीडियो देख कर एटीएम लूटने का प्लान बनाया। एटीएम लूट में इन्होने जो गाड़ी इस्तेमाल की वो भी चोरी की निकली। ये पहली बार नहीं है की अपराध का तरीका सोशल मीडिया से ईजाद किया गया हो। एक तरफ जहाँ सोशल मीडिया आपको दुनिया से जोड़े रखने का आसान माध्यम है , वहीँ दूसरी तरफ इसी सोशल मीडिया का सहारा लेकर कई शातिर लोग आपराधिक वारदातों को भी अंजाम देते रहते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments