Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeअपराधनेब सराय में सट्टेबाजी के आरोप में चार गिरफ्तार

नेब सराय में सट्टेबाजी के आरोप में चार गिरफ्तार

[bs-embed url=”https://youtu.be/LvorquLRAFA”]https://youtu.be/LvorquLRAFA[/bs-embed]

आजकल आईपीएल जोरशोर से चल रहा है, कल उलटफेर करते पूणे की टीम ने मुंबई को हरा दिया। तो वहीं दूसरे सटोरिये भी इस अवसर को चूकना नहीं चाहते हैं. और आईपीएल मैच पर सट्टा खेलते रहते हैं. साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश करके चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी चिन्मय विस्वाल ने बताया की नेब सराय पुलिस की टीम ने कृष्णा पार्क के एक मकान पर छापा मारकर सुभाष, सचिन, गुरप्रीत और दीपक को गिरफ्तार किया है. ये लोग मोबाईल के जरिये मुंबई और पूणे के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे थे और इसके लिए कमरे में दो स्क्रीन भी लगवा रखी थी पुलिस टीम ने कमरे से 15 मोबाईल, टीवी, लेपटॉप आदि भी जब्त किये है. पकड़े गए चारों सटोरिये संगम विहार, महरौली, गोविंदपुरी और देवली के रहने वाले हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments