[bs-embed url=”https://youtu.be/U_bZdRw5RaU”]https://youtu.be/U_bZdRw5RaU[/bs-embed]
साउथ-ईस्ट दिल्ली के निजामुदीन रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने के sho प्रवीन कुमार की टीम ने एक ngo के साथ मिलकर आंखों और ecg का फ्री कैम्प लगाया । ये कैंप सुबह 9 बजे से 1 बजे तक लगाया गया जहाँ रेलवे स्टेशन पर रहने वाले हर उम्र वर्ग के लोगों ने अपनी आंखों का चेक अप कराया । डॉक्टर्स की पूरी टीम यहाँ आयी हुई थी । आंखों के चेकअप के साथ यहाँ लोगो को आंखों में डलने वाले आइड्रॉप्स और चश्मा सब कुछ मुफ्त में दिया जा रहा था । ngo ओर निज़ामुद्दीन जीआरपी sho प्रवीन कुमार की तरफ से गरीब बच्चो को कपड़े भी भेट किये गए । निजामुद्दीन जीआरपी थाने की तरफ से आसपास के गरीब बच्चे जो ट्रेनों में कूड़ा बीनना, भीख मांगना और चोरीयां किया करते थे, उन्हें सही दिशा दिखाने और जीवन सवारने के लिए थाने के अंदर स्कूल भी चलाया जाता है।