[bs-embed url=”https://youtu.be/88tQKWzqq4E”]https://youtu.be/88tQKWzqq4E[/bs-embed]
साऊथ दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर रवि गंगवाल और इसके 2 साथियों को बीती रात साउथ डिस्ट्रिक्ट के अमर कालोनी थाने की पुलिस टीम ने आखिरकार दबोच लिया, लेकिन उससे पहले पुलिस को काफी देर तक मशक्क्त करनी पड़ी, इन बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस टीम के साथ हाथापाई की और विदेशी पिस्टल से फायर करने की भी कोशिश की. काफी देर तक पुलिस और बदमाशों के बीच गुत्थम गुत्था भी हुआ. लेकिन पुलिस आखिरकार गैंगस्टर रवि गंगवाल सहित तीन बदमाशों को दबोचने कामयाब रही. लेकिन इस दौरान बदमाशों के हमले से ट्रेनी आईपीएस रोहित राजबीर सिंह को चोट भी लगी. रोहित दिल्ली पुलिस के सुपर कॉप रहे राजबीर सिंह के बेटे हैं। पुलिस की गिरफ्त में कैद ये हैं तीन वो शातिर अपराधी रवि गंगवाल, सूरज और नकुल जिन्होने दिल्ली पुलिस की नाक में दम कर रखा था । देर रात अमर कालोनी थाने की पुलिस टीम को रवि गंगवाल नाम के इस गैंगस्टर व इसके साथियों की सूचना मिली , जिसपर आईपीएस रोहित राजबीर की टीम ने एस्कॉन टेम्पल के पास बदमाशों की स्कार्पियो गाड़ी को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने जब उन्हें पकड़ा तो वे हाथापाई करने लगे पुलिस के साथ गुत्थम गुत्था हो गए. इसी दौरान फायर भी करने की कोशिश की गयी, लेकिन पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए तीन को दबोच लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला की रवि ने हाल ही में स्कार्पियो गाड़ी खरीदी थी जिसपर सभी सवार थे. इसकी कई थानों की पुलिस को तलाश थी. रवि पर मर्डर, हत्या के प्रयास सहित लगभग 9 मामले हैं. दीपक पंडित एक एंटी ग्रुप है. दीपक पंडित अभी तिहाड़ जेल है. जबकि रवि बेल पर अभी कुछ दिन पहले ही बाहर आया था, रवि गंगवाल पर 2014 में साउथ दिल्ली में बानो नाम की महिला का हत्या का आरोप है. रवि गैंगवाल का प्लान था की जैसे ही दीपक पंडित तिहाड़ से बाहर आये गैंगवार करके अपने आपको सुप्रीम गैंगस्टर साबित करे, लेकिन पुलिस को इस बात की भनक लग गयी । जब पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया तो इसके पास से एक मंहगी टर्की मेड विदेशी पिस्टल मिली व इसके दो साथियों के पास से बटन वाले चाकू बरामद हुए । ये गैंगस्टर बेहतर शार्प शूटर भी है , फिलहाल पुलिस ने इसे तो गिरफ्तार कर लिया है और इसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है जो कि रवि गंगवाल गैंग के हैं ।