[bs-embed url=”https://youtu.be/dhKh2VfOFCQ”]https://youtu.be/dhKh2VfOFCQ[/bs-embed]
ग़ाज़ियाबाद में निगम चुनाव की दस्तक के साथ चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो गयी हैं । ऐसे में ये जानना दिलचस्प है कि जनता अपने मौजूदा निगम पार्षद के बारे में क्या सोचती है । अपनी स्पेशल सीरीज दर्पण झूठ न बोले के लिए दिल्ली दर्पण की टीम पहुंची गाजियाबाद के वार्ड नंबर 67 में । इस इलाके में विवेकानंद नगर और कविनगर के 3 ब्लॉक आते है । वार्ड नंबर 67 से मौजूडा पार्षद है जया नागर, जो बीजेपी से हैं….यहां के लोग अपनी पार्षद के काम से बेहद खुश दिखे। इससे पहले 15 साल में जया के पति राजकुमार नागर यहां से पार्षद रहे है और इन पार्षद पति पत्नी का काम इलाके में दिखता भी है। हर जगह साफ सड़के, सीवर, पक्की नालियां, साफ सुथरे ढहलावघर, ओर पार्क। इनके काम काज को देखते हुए है पिछले 20 साल से वार्ड नंबर 67 के लोगो ने किसी ओर की तरफ रुख नही किया। वार्ड 67 की पार्षद जया नागर दिल्ली एनसीआर के नंबर 1 वेब चैनल की पड़ताल में पास हुई .