Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनरेहान रासदेव बने मिस्टर इंडिया

रेहान रासदेव बने मिस्टर इंडिया

[bs-embed url=”https://youtu.be/urNq2meilR4″]https://youtu.be/urNq2meilR4[/bs-embed]

एक ओर जम्मू कश्मीर में युवा वर्ग सेना और देश के खिलाफ नारे और पत्थर वाजी करते हैं वही जम्मू के मॉडल और बॉडी बिल्डर “रेहान रास देव” इस साल के मिस्टर इंडिया का ख़िताब जितने के बाद अब मिस्टर एशिया के टाइटल को जीतने के लिए भारत का प्रतिनिधत्व करेंगे। ऐसे वक़्त में जब जम्मू कश्मीर की हालत काफी ज्यादा ख़राब है और वहां युवा वर्ग देश, सैनिक और स्वंय के खिलाफ नारेबाजी और पत्थर बाजी कर रही है, ऐसे वक़्त में एक कश्मीरी युवा का कश्मीर से निकल कर विश्व पटल पर भारत का प्रतिनिधित्व करना कश्मीर के युवाओं के लिए सन्देश है। रेहान भी इस बात का समर्थन करते है और कहते है कि युवा वर्ग को देश और सेना का सम्मान करना चाहिए ना की पत्थरबाजी। रेहान को सुरु से ही अपनी बॉडी से प्यार था जिसने उन्हें आज मिस्टर इंडिया बना दिया और अब वो मिस्टर एशिया बन देश का नाम रोशन करना चाहते है। – रेहान जम्मू कश्मीर के उन युवाओं के लिए एक शिख है जो जातपात से अलग होकर अपने जम्मू कश्मीर के साथ साथ अपने देश का नाम रोशन करने के लिए आगे बढ़ रहा है और वही कई युवा गुमराह होकर देश के खिलाफ नारेबाजी और पत्थर वाजी पर उतरे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments