[bs-embed url=”https://youtu.be/BjewwRSe–8″]https://youtu.be/BjewwRSe–8[/bs-embed]
दिल्ली के आजादपुर मेट्रो स्टेशन के सामने आज एक तेज़ रफ़्तार डीटीसी लो फ्लोर बस टायर पंचर होने की वजह से बेकाबू हो गयी और 2 e-रिक्शा समेत एक tsr ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमे करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए जबकि करीब 3 लोगो के मौत की भी खबर है। फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस व कैट्स एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुचाया जहां उनका इलाज चल रहा है और भीड़ ने बस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है । चश्मदीद की माने तो बस काफी तेज रफ्तार में थी और e-रिक्शा में भी कई सवारियां बैठी हुई थी जिनमे से कई लोग बस के नीचे आ गए और बुरी तरह से घायल हो गए । डीटीसी की ये लो फ्लोर बस रूट न.901 कमला मार्किट से मंगोल पूरी जा रही थी लेकिन जैसे ही ये आजादपुर मेट्रो स्टेशन के आगे पहुँची अचानक से बस बेकाबू हो गयी और कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया । फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर दिया है और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है ।