[bs-embed url=”https://youtu.be/Q6mwMOzFNSs”]https://youtu.be/Q6mwMOzFNSs[/bs-embed]
यूपी एसटीएफ द्वारा लखनऊ के कई पेट्रोल पंपों में चीफ द्वारा गड़बड़ी करने की आज अब नोएडा में भी पहुंच चुकी है इसको लेकर नोएडा प्रशासन द्वारा तीन टीमें बनाई गई हैं जो मजिस्ट्रेट की अगुवाई पर शहर के पेट्रोल पंपों की जांच करेगी इसी कड़ी में आजSDM की अगुवाई पर नोएडा सेक्टर 105 के इन्डियन आयल पेट्रोल पंप पर जांच की गई साथ ही अधिकारियों ने बताया कि बाकी की दो और टीम शहर के अलग-अलग पेट्रोल पंपों की जांच कर रही है इनका कहना है कि जिस तरह से लखनऊ में पेट्रोल पंपों द्वारा चिप लगाकर घटतौली की जा रही थी उसी को मद्दे नजर रखते हुए इन पेट्रोल पंपों की जांच की जा रही है कि कहीं नोएडा में भी तो इस तरह से लोगों की जेब पर डाका तो नहीं डाला जा रहा है। वीओ– लखनऊ के पेट्रोल पंप पर घटतौली के मामले सामने आने के बाद अब नोएडा के पेट्रोल पंपों पर भी अधिकारियों द्वारा छापेमारी की जा रही है आज नोएडा के सेक्टर 105 स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर अधिकारियों की टीम पहुंची और वहां के पेट्रोल पंपों की जांच की अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह एक के बाद एक लखनऊ पर कई पेट्रोल पंपों में घटतौली के मामले सामने आए थे तो उसको देखकर हुए कहीं ऐसा तो नहीं कि नोएडा में भी पेट्रोल पंप मालिक अपने पंखों में कुछ ना कुछ गड़बड़ी कर लोगों को चूना लगा रहे हैं इसी के चलते शहर में तीन टीमें बनाई गई हैं और शहर के कई पेट्रोल पंपों पर पर जांच की जा रही है एक-एक पंप को खंगाला जा रहा है कि कहीं उसमें चिप या कोई ऐसी चीज तो नहीं लगी है जिससे पेट्रोल देने पर गड़बड़ी की जा सके अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान हर पेट्रोल पंप पर जारी रहेगा और एक एक पेट्रोल पंप की जहां आज अच्छे से जाँच की जाएगी। ग्रेटर नॉएडा के पेट्रोल पुंपों पर पुलिस और प्रशाशन की रेड, लगातार पेट्रोल पंप पर गड़बड़ियों की मिल रही थी शिकायतें । ग्रेटर नॉएडा के साईट 5 स्थित पेट्रोल पंप पर रेड यूपी एसटीएफ और साथ ही साथ A.S.P , S.D.M की टीम ने रेड की लेकिन अभी तक किसे प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं पायेगी है।