Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeअपराधबीएसईएस की लापरवाही ने ली जान

बीएसईएस की लापरवाही ने ली जान

[bs-embed url=”https://youtu.be/PWYsSMOtunM”]https://youtu.be/PWYsSMOtunM[/bs-embed]

साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने इलाके के अस्थल मंदिर रोड के कार्नर पर बीएसइएस के कार्य के लिए बिना सुरक्षा घेराव के खोदे गये गढ्ढे में गिरने से 30 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहच रवि के रूप में हुई है। ये है वो मौत का गढ्ढा जिसमे गिरने से 30 वर्षीय रवि की मौत हो गयी है। रवि संगम विहार का रहने वाला था। रोज की तरह कल भी सुबह अपने घर से काम पर गया हुआ था। और जब रात को अपने घर लौट रहा था, लेकिन अस्थल मंदिर रोड पर बीएसईएस के द्वारा खुदवालाये हुए गढ्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गयी। ये गढ्ढा बीएसईएस के लिए करवाया जा रहा था जहाँ पर सुरक्षा के कोई भी उपाय नही किये गए थे। घटना के बारे में परिवार को आज सुबह पता चला तब उन्होंने पुलिस को कॉल किया। परिवार का आरोप है कि यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला है। जिसकी वजह से हँसता खेलता पूरा परिवार तबाह हो गया। रवि घर में इकलौता कमाने वाला था जो पत्नी और 2 बच्चे के अलावा 1 बहन का भी भरण पोषण करता था। अब उसकी मौत के बाद परिवार सड़क पर आ गया। नेब सराय थाने की पुलिस ने 304A के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और बॉडी का पोस्ट मार्टम कराके परिवार वालों को सौंप दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments