[bs-embed url=”https://youtu.be/FS3h0OI9Jq4″]https://youtu.be/FS3h0OI9Jq4[/bs-embed]
ग़ाज़ियाबाद में निगम चुनाव की दस्तक के साथ ही बार फिर सभी पार्टियाँ जनता के बीच जाकर वोट मांगने के लिये कमर कसती दिख रही हैं। ऐसे में जनता अपने मौजूदा निगम पार्षद के बारे में क्या सोचती है ये जानना भी जरूरी है। दर्पण झूठ न बोले में आज बात वार्ड नंबर 76 की..इस इलाके से निर्दलीय उम्मीदवार मिथलेश निगम पार्षद है.. हालाँकि इलाके के लोग उनके पति मुनेश पंडित को ही पार्षद मानते है… वार्ड 76 में गाँधी नगर, तुरब नगर, और राम नगर के क्षेत्र आते है…यहाँ के लोग अपनी पार्षद के काम से संतुस्ट दिखे..सुनिए क्या कहना है वार्ड नंबर 76 के लोगों का… पार्षद मिथिलेश देवी का कहना है की जब उनके हाथ में इलाके की बागडोर आई थी…तो यहाँ समस्यायों का अम्बार लगा था…लेकिन उसके बाद उन्होंने लगातार काम कराया और अभी भी मानती है की कुछ काम अधूरे है… दिल्ली दर्पण की टीम ने भी जब इलाके का दौरा किया तो देखा की कुछ काम तो हुए है और कुछ अधूरे भी पड़े है… लेकिन ये तो साफ़ है की वार्ड नंबर 76 की जनता ने अपनी पार्षद और इलाके में सक्रिय रहने वाले उनके पति मुनेश पंडित को पास कर दिया है।